तीन दोस्त
इल्म, इज्जत और दौलत एक साथ जमा हुए।
जब बिछुड़न का वक्त आया तो उन तीनों में कुछ इस तरह बातें हुई-
इल्म :- मैं जा रहा हूँ, अगर मुझसे मिलना हो तो मैं अलीमो (विद्वानों) की सोहबत और किताबों में मिलूंगा।
दौलत- मैं भी जा रही हूँ अगर मुझसे मिलना होगा तो अमीरों के महलों में मिलना। जब इज्जत कुछ न बोली, तो उन दोस्तों ने पूछा तुम खामोश क्यों हो और दोबारा कहाँ मिलोगी?
इज्जत :- अफसोस जब एक बार मैं चली जाती हूँ तो दोबारा वापस नहीं आती।