"आधुनिक विद्यार्थी"
प्रत्येक माँ-बाप सजाते हैं, अरमानों के फूल।
और कहते हैं, जा बेटा स्कूल, जा बेटा स्कूल।।
मगर आजकल बच्चे जाते हैं, अरमानों को भूल।
और पाकेट में रखते हैं, गुलाब का फूल।।
माँ-बाप सोचे थे, बेटा पढ़-लिख कुछ काम करेगा।
और जग में उनका नाम करेगा।
माँ-बाप का यह भ्रम भी हो गया दूर।
जब बच्चों की कॉपी पर देखे करीना कपूर।।
बच्चे की कॉपी भी थी मनोरंजन से भरपूर।
एक तरफ थी ऐश्वर्या-कैटरीना एक तरफ थे अनिल कपूर।।
वाह रे, समाज तूने नौनिहालों को कैंसर मार्ग दिखा दिया।
गाँधी, नेहरू, सुभाष, आजाद, गायब करा दिया ।।
दूरदर्शन और प्रेस वाले भी इसे नहीं हैं छापते ।
क्योंकि वे स्टार और नेताओं के पीछे हैं हाँफते।।
एक दिन मैंने एक लड़के से पूछा, बताओ,
"वह देश जिसकी जनसंख्या है सबसे कम।"
उसने बड़े ही शान से उत्तर दिया,
हम दिल दे चुके, सनम।।
मैंने पूछा बताओ देश का सबसे बड़ा घोटाला
उसने जवाब दिया-" ससुरा बड़ा पईसावाला"
मैंने गुस्सा कर पूछा कि तुम,
इस पढ़ाई से कैसे बनोगे IAS और PCS
उसने शान्त भाव से उत्तर दिया,
That's True
ReplyDelete😂😂
ReplyDelete