HomeMOTHER Shot Poem on Mother by Suraj Sahu by Suraj SahuSuraj Sahu -Tuesday, November 19, 2019 0 माँ @surajsahu5656 हे माँ! तुझे शत्-शत् नमन, स्नेह, प्रेम से भरा तेरा दामन। हर गम तू सहती है, फिर भी होठों से कुछ ना कहती है। तेरा दामन खुशियों का भण्डार है, माँ तुझको हमने ईश्वर माना। दु:ख सह कर तुमने हमको पाला, जग में सदा रहे तेरा बोल-बाला। तुझे शत् - शत् नमन है, हे-माता। Tags: MOTHER POEM SURAJ SAHU Facebook Twitter