"बेटियों की स्थिति"
क्यों जन्म से पहले ही मर जाती हैं, बेटियाँ?
गर्भ से पैदा होते ही,
क्यों दिल का नासूर बन जाती हैं बेटियाँ?
दे तो भगवान दौलत दे,
क्योंकि यहाँ नोटों से तौली जाती हैं बेटियाँ?
समाज में कदम रखते ही
हेय दृष्टि से क्यों देखी जाती हैं बेटियाँ?
घर के अन्दर ही चूड़ियाँ पहनाकर,
क्यों सतायी जाती हैं बेटियाँ?
कभी कोई निर्यण लेने से पहले ही,
समाज से अलग क्यों कर दी जाती हैं बेटियाँ?
मन में इच्छाएँ आँखों में आँसू लेकर
घर में ही क्यों मिट जाती हैं बेटियाँ?
योग्य वर की खोज में पिता के,
सिर का बोझ क्यों बन जाती हैं बेटियाँ?
शादी के बाद ससुराल में जाकर,
दहेज के लिए क्यों जलाई जाती हैं बेटियाँ?
आग के गोले, पेट्रोल या तेजाब से भी
क्यों अधिक ज्वलनशील होती हैं बेटियाँ?