माँ
एक खुश्बु जो दुनिया महकाती है,
एक छाया जो थकान मिटाती है।
एक दुआ जो जीत दिलाती है,
एक आह जो आसमां तक जाती है।
एक रोशनी जो रास्ता दिखाती,
एक गीत जो जीना सिखाती है।
जीवन के हर राह पर जो हमें उठाती है,
खुद तो भूखे पेट सो जाती है।
पर हमें जी भर के खिलाती है।
अपना दर्द हमसे छुपाती है,
हमारे दर्द को आँखों में बढ़ जाती है।
भगवान ही तो है वो.........
जो इस दुनिया में .......... मां कहलाती है।